8799
views
views
डूंगला ग्राम विकास अधिकारी ने दर्ज कराया प्रकरण, दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत मंगलवाड़ में लोगों को ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पट्टे जारी करने के मामले में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने मंगलवाड़ के सरपंच/प्रशासक को गिरफ्तार किया है। सरपंच ने अन्य पट्टा बुक पर फर्जी हस्ताक्षर कर कई लोगो को फर्जी पट्टे जारी किए। सरपंच को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जिससे अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 03 फरवरी 2023 को डूंगला के ग्राम विकास अधिकारी कुलदीपसिह मीणा ने मंगलवाड़ थाने पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एंव पचायती विभाग जयपुर से प्राप्त पत्र की पालना में पचायत समिती डुगला के जाँच अधिकारीयो द्वारा पटटो के रिकार्ड की जॉच की गयी एंव उपतहसिल कार्यालय मंगलवाड से जुलाई 2022 से नवम्बर 2022 तक पटटो के पंजीयन की सुची ली गयी, जिन पर ग्राम पचायत मंगलवाड के रिकार्ड से मिलान किया गया। इनमे शंकरलाल पुत्र भवरलाल खटीक, मनीष पुत्र छगनलाल सिसोदिया, दिलिप पुत्र सत्यनारायण अग्रवाल, मांगीलाल पुत्र उकार अहिर, नारायण पुत्र भैरा अहीर, सीता बाई पत्नी हरिराम मीणा व चन्दा पत्नी ललित भावसार के पटटे किसी अन्य पटटा बुक से जारी कर ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किये गये है। इनके पजीयन पर भी उनके द्वारा हस्ताक्षर नही किये गये है। पंचायत समिती डुगला से सरकारी जारी शुदा पटटा बुक से निम्न पटटे जारी नहीं किये गये है। उक्त पटटो पर फर्जी हस्ताक्षर किये हुये है जो उनके नही है। ग्राम विकास अधिकारी की रिर्पोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु०नि० के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता की विशेष टीम एएसआई जगदीश चन्द्र सुखवाल, श्यामलाल, प्रेमशंकर, कानि. जमनालाल, नारायणसिंह, सुनिल, भावेश व राकेश द्वारा फर्जी पटे जारी करने के मामले में आरोपी ग्रा.पं. मंगलवाड़ के सरपंच/प्रशासक ब्रह्मपुरी मंगलवाड़ निवासी 32 वर्षीय धनराज मीणा पुत्र हरिराम मीणा को गिरफतार किया जाकर न्यायालय से दो दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। फर्जी पटो में किन किन व्यक्तियो की संलिप्तता है, के सम्बंध में जांच जारी है, सरपंच धनराज मीणा द्वारा अन्य लोगो को भी फर्जी पटटे जारी किये है जिनकी शिकायते थाने पर प्राप्त हुई है उक्त सम्बंध में भी अनुसंधान जारी है।