4851
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर दो अलग अलग कार्यवाही कर दोनों मामलों में कुल 20 किलो 145 किला ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया हैं।
पुलिस अधीक्षकI सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. व जाप्ता एएसआई जगदीश चन्द्र, हैड कानि. ईश्वर सिंह, कानि. राकेश कुमार, सुनिल कुमार, नारायण सिंह, गजेन्द्र सिंह, शंकर कृष्ण, टंवर सिंह व प्रेमा राम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त करता हुए मंगलवाड-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईव पर स्थित राधेकृष्णा होटल के सामने पहुंचा, जहां एक व्यक्ति वर्दीधारी पुलिस जाप्ता व बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर तलाशी ली गई तो उसके पास कब्जेशुदा कट्टे से 10 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला जिसे जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के कडवड थानांतर्गत सालवा कलों निवासी 19 वर्षीय राकेश पुत्र रामदीन जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी दौरान मंगलवाड-उदयपुर एनएच 48 को जोडने वाली स्टेट हाईवे पर इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी के दौराने एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जेशुदा कट्टे से 10 किलो 045 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया गया।