672
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ईद के अवसर पर चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर बंदरो व गायों को टमाटर व ककड़ी खिलाये।मदरसा बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष सैयद अकरम अली ने बताया कि लोक डाउन के दौरान ईद की सामुहिक नमाज अदा नही हुई थी।तब ईद के अवसर पर बंदरो व गायों शवनो को भोजन करवा कर ईद को यादगार बनाया गया।इसके बाद से ही हर वर्ष से युवाओं द्वारा ये परम्परा जारी रखी गई है।इस अवसर पर इदरिस मंसूरी, रऊफ अहमद, आवेश अख्तर कूका, मेराज अहमद,आरिफ मोहम्मद सोरगर,यूनुस मंसूरी,इरफान नीलगर,जुनैद मंसूरी,अनस रज़ा,आरिश कूका आदि समाज के युवा उपस्थित रहे।