views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रमजान माह के पवित्र रोज के समाप्त होने पर चांद दिखाई देने के साथ मुस्लिम समुदाय ने ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की रविवार शाम मगरिब की नमाज के बाद ईद का चांद दिखाई देने पर सोमवार सवेरे 8:00 मुस्लिम समाज बुजुर्ग नौजवान बच्चों के साथ सफेद वस्त्र पहनकर खुशबू इत्र लगाकर ईदगाह पहुंचने लगे इधर शहर काजी अब्दुल मुस्तफा को जुलूस के साथ हसमत कॉलोनी से छिपा मोहल्ला नीचे वाली मस्जिद चंदनपुर लोहार मोहल्ला शहर की गंभीरी नदी स्थित ईदगाह मस्जिद पहुंचे जहां 8:30 पर शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई 8:45 पर दरगाह काजी चल फिर शाह में मौलाना यूनुस राजा ने नमाज अदा करवाई नमाज से पूर्व मौलाना जुबेर अशरफी ने तकरीर पेश कर नमाज की नियत के बारे में समझाया नमाज के बाद शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने देश में अमन चैन खुशहाली की दुआ की जिला कलेक्टर आलोक रंजन एसपी सुधीर जोशी एडिशनल एसपी सरिता सिंह पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ योगी पूर्व पार्षद रंजीत लौट पार्षद टिंकू दमानी का पगड़ी पहनकर इस्तकबाल किया गया शहर काजी अब्दुल मुस्तफा को जुलूस के साथ हजरत कई चल फिर शाह की दरगाह होते हुए सदर बाजार कपड़ा बाजार रोकडिया बिल्डिंग छिपा मोहल्ला ऊपर की मस्जिद पहुंचे मस्जिद में नातिया कलाम का आयोजन हुआ मौलाना फैज अहमद मौलाना हसन रजा मैं अपने अंदाज में नात शरीफ पेश की मस्जिद सदर मोहम्मद अली की ओर से शहर काजी अब्दुल मुस्तफा मौलाना खलील अहमद उस्मान अशरफी मौलाना रजा मुस्तफा को फूल माला पहनकर दस्तारबंदी की गई