2772
views
views

सीधा सवाल। कपासन। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के मेवाड प्रदेश अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घनश्याम विजयवर्गीय को 226 मतों से विजयी होने पर समाजजनों द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से विजय जुलुस निकाला गया। जानकारी अनुसार अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के चुनाव के अन्तर्गत तीस मार्च को मेवाड़ में विजयवर्गीय समाज के 18 मतदान केन्द्रो पर मतदान प्रक्रिया हुई। जिसमें समाजनों द्वारा मतदान किया गया। इसके उपरान्त समीपवर्ती रेलमंगरा में मतदान की पेटियों का संकलन कर चुनाव प्रभारियों की उपस्थिति में एक अप्रैल को मत गणना कार्य सम्पन्न किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कपासन घनश्याम विजयवर्गीय 226 मतों से विजयी हुवे। उक्त चुनाव में अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें घनश्याम विजयवर्गीय कपासन, मदन लाल विजयवर्गीय बबराणा, ओम प्रकाश विजयवर्गीय बिजौलियां हेतु हुवे मतदान में पंजीकृत कुल 2949 में से 2142 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान विजयवर्गीय वैश्य महासभा के केन्द्रिय मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय, प्रादेशिक निर्वाचन अधिकारी सुरेश विजयवर्गीय रेलमंगरा द्वारा मतगणना उपरान्त घनश्याम विजयवर्गीय को 226 मतों से विजयी घोषित किया।साथ ही बताया कि उक्त मतदान में धनश्याम विजयवर्गीय को 1169, मदन लाल को 943 एवं ओम प्रकाश को 22 मत प्राप्त हुए एवं कुल 08 मत खारिज हुए।उल्लेखनीय है कि कपासन निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घनश्याम विजयवर्गीय कपासन को विजय घोषित होते ही मेवाड के समाजजनों सहित कपासन क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया।साथ ही मंगलवार रात्री स्थानीय समाजजनों द्वारा अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर नगर के मुख्य मार्गों से डी.जे. एवं ढोल नगाडों एवं भव्य आतिशबाजी के साथ विजयी जुलुस निकाला गया।परिणाम घोषित होने के उपरांत बाद रेलमंगरा,दरीबा, सनवाड, फतहनगर, कांकरवा, बबराणा आदि क्षेत्रों में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष का उत्साहपुर्वक स्वागत किया। इसके बाद नगरवासियों द्वारा जगह जगह नवनिर्वाचित विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष घनश्याम विजयवर्गीय का माला, उपरना एवं मुह मिठा करवाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।नगर पालिका कपासन पार्षद अशोक विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मेवाड अध्यक्ष देवी लाल विजयवर्गीय, जगदीश विजयवर्गीय, सुरेश कोठारी, उदयपुर अध्यक्ष विजय कुमार विजयवर्गीय, राजेन्द्र विजयवर्गीय भीलवाडा, सुरजमल विजयवर्गीय हमीरगढ़, मनोहर विजयवर्गीय भीलवाडा, हेमन्त विजयवर्गीय भीलवाडा, नटवर लाल विजयवर्गीय, नरेन्द्र कुमार विजयवर्गीय, रामप्रसाद विजयवर्गीय दरिबा, सुनिल कोठारी, राजु कोठारी अध्यक्ष सनवाड, कपिल कोठारी, दिनेश विजयवर्गीय कांकरवा, राहुल विजयवर्गीय, अनुराग विजयवर्गीय, केसरीमल विजयवर्गीय, सुनिल विजयवर्गीय, प्रकाश विजयवर्गीय भुपालसागर, रामेश्वर विजयवर्गीय, विनोद विजयवर्गीय, गौतम विजयवर्गीय सरपंच बबराणा, विनोद कुमार विजयवर्गीय, शुभम कुमार,सुधीर विजयवर्गीय, मनीष विजयवर्गीय, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल विजयवर्गीय, देवी लाल विजयवर्गीय, छगन लाल विजयवर्गीय, तुलसीराम विजयवर्गीय सहित कपासन समाज के अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, हीरा लाल, राम सहाय, शान्ति लाल, प्रशान्त विजयवर्गीय, रूपलाल, प्रमेन्द्र विजयवर्गीय, भरत, पवन, लक्ष्मीलाल, इन्दर, रामनिवास, गोपाल, महिला अध्यक्ष निवेदिता, चेतना, रेखा, भाविका, कुसुम, पुनम, अर्चना, संगीता, स्नेहलता, मंजु, पायल, नेहा, सुनिता, कला, अन्नु आदि उपस्थित रहे।