756
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। अवैध अफीम की तस्करी के विरूद्व बेगूं थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 255 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन, अजंलिसिह आरपीएस वृत्ताधिकारी बेगूं के सुपरविजन और बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे गोवर्धनसिह उप निरीक्षक, रामदयाल सउनि, भगवानलाल हैड कानि., कानि. कमलेश, विजयसिंह की टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम के द्वारा 2 अप्रैल रात्रि 8:30 बजे गश्त के दौरान चित्तौड़गढ़ मुख्य मार्ग पर ए.यू. बैक के पास एक युवक पुलिस जाब्ता पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम मुकेश उर्फ कमलेश पिता बन्शीलाल बलाई उम्र 21 साल निवासी तेजपुर थाना पारसोली होना बताया, जिसकी पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी में युवक के कब्जे से 255 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी मुकेश उर्फ कमलेश बलाई को गिरफ्तार कर अवैध अफीम के संबंध में बेगूं पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।