5859
views
views
साण्डेराव :- पुलिस कि ड्यूटी के साथ मानवता का भी धर्म निभा रहे थानाधिकारी धोलाराम परिहार
साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र में मय टीम घर घर जाकर बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं
शनिवार शाम को थानाधिकारी धोलाराम, रामचंद्र बीटप्रभारी जनार्दन कुमार सिंह, हनुमान राम, मय टीम बिरामी ढाणी पहुंचे वहा निवास कर रहे बुजुर्ग महिलाओं को उनका कुशलक्षेम पुछा और आवश्यक भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई एक बुजुर्ग महिला के साथ उसकी नातिन भी रह रही है थानाधिकारी धोलाराम ने जब उनकी हालातो के बारे में पूछा तो वृद्धा अपनी आप बीती सुनाते सुनाते पलके गीली हो गई
पुलिस टीम ने उस वृद्ध महिला को फोन देकर कहा कि जब भी कोई खाने पीने कि सामग्री की आवश्यकता हो किसी भी समय हमे इतला कर देना आप तक पहुंचा देगें ग्राम बिरामी मे बुजुर्ग महिला व उसकी नातिन को खाने का सामान दिया व थाने के नम्बर दिए जिससे कभी भी सहायता के लिए कॉल कर सके. नियमित रूप से पुलिस द्वारा सहायता के लिए विश्वास दिलाया गया।