views
छोटीसादड़ी। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ब्लॉक छोटीसादड़ी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गौरीशंकर शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। छोटीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि रेसला के प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष विक्रम कोठारी के निर्देशानुसार ज्ञापन दिया गया जिसमें राजस्थान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में प्राध्यापकों की संख्या ज्यादा होने के कारण संख्यात्मक अनुपात लागू करें। वर्तमान में राजस्थान में 54 हजार व्याख्याता हैं और हेड मास्टर मात्र 3500 है। प्राध्यापक महेश पायक ने बताया कि प्राध्यापक हेड मास्टर से उच्च योग्यता धारी होता है। और वह विषय में स्नातकोत्तर होता है। और उसके पास पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय में प्रशासकीय कार्य करने का पूर्ण अनुभव होता है। इसे देखते हुए पदोन्नति में व्याख्याताओं को ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए और संख्यात्मक अनुपात लागू होना चाहिए। इस दौरान केसुन्दा प्रधानाचार्य युधिष्ठिर परमार, प्राध्यापक महेश पायक,रामनारायण जणवा, निर्भय सिंह आंजना आदि व्याख्याता मौजूद रहे।