views
सिरोही | वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड -19) इन दिनो सिरोही जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे पैर पसार रहा है | गुरुवार सवेरे जिला चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के मुताबित 8 नए मरीजो की पुष्टि की गई | जिसमे सिरोही उपखण्ड के तंवरी से 3, हालीवाड़ा से 2, डोडुआ व मांडवा हनुमानजी से 1-1 एवं शिवगंज उपखण्ड के कैलाश नगर से 1 कोरोना मरीज के पॉजिटिव आने से जिले मे कुल कोरोना संक्रमितों का कुल आंकडा 22 हो गया है | गौरतलब है कि जिले मे पाये गए कोरोना पॉजेटिवो मे से ज्यादातर संख्या प्रवासियो की है | जिले मे बढ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा, एसडीएम हसमुख कुमार व कालंद्री थाना अधिकारी प्रभुराम सहित पुरा प्रशासनिक अमला चिलचिलाती धूप मे भी निरन्तर दौरे पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है | साथ ही सिरोही विधायक संयम लोढा ने भी उक्त गांवो का दौरा करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया | सिरोही उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत हालीवाड़ा व तंवरी मे जीरो मोबिलिटी निषेधज्ञा जारी कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए | वही एसपी कल्याण मल मीणा ने भी कर्फ्यू ग्रस्त गांवो के नाको पर तैनात पुलिस के जवानो से सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली |