views
थानाधिकारी स्वयं ड्राइव कर जीप लेकर घटनास्थल पहुंचे पुलिस जीप में घायल को पहुंचाया अस्पताल
सीधा सवाल। सांडेराव।साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रात्रि आठ बजे करीब एक असन्तुलित होकर कार सडक के किनारे बने पूल के दीवार के टक्कर मार दी हादसे में चालक घायल हो गया ।आज शाम को नेशनल हाईवे 62 पर करीब आठ बजे नौशाद मसूरी निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश अपनी सिफ्ट कार लेकर मुम्बई जा रहा था कि साण्डेराव क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अचानक ओवरटेक के दौरान कार का सन्तुलन बिगड गया कार असन्तुलित होकर सडक पर बने पुलिये के दीवार जा टकराई ।उस दौरान वहा से गुजर रहे साण्डेराव निवासी किसान कुपाराम अपने खेतो में जा रहा था हादसे का माजरा समझ न पाये वो तुरंत पुलिस थाने पहुँचकर सूचना दी ।सूचना मिलते साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय जाब्ता लेकर घटनास्थल पहुँचकर कार में फंसे नौशाद मसूरी चालक को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को बाहर निकाला, समय पर एम्बुलेंस नही पहुँचते देख थानाधिकारी धोलाराम परिहार ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस जीप से घायल को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साण्डेराव ले गये जहा उनका प्राथमिक उपचार कर घायल को पाली रैफर किया।