views
छोटीसादड़ी। टीएसपी संघर्ष समिति छोटीसादड़ी की बैठक आज भंवरमाता जनजाति सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। बैठक में कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया तथा आगामी 19 मई को स्वेछिक रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। मीडिया प्रवक्ता कमलेश भील ने बताया कि राजस्थान में नवीन टीएसपी क्षेत्र का विस्तार 19 मई 2018 को हुआ था और छोटीसादड़ी भी टीएसपी में सम्मिलित हुई थी। इस दिन को कार्यकारणी सदस्यों ने टीएसपी विस्तार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और इस दिन रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष लगाने का निर्णय लिया ताकि जनजाति क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढे। और जरुरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। रक्तदान के दिन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा। और मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा,अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा,मीडिया प्रवक्ता कमलेश भील, महामंत्री राधेश्याम मीणा, संगठन मंत्री उदयलाल मीणा, सचिव सुरेश मेघवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मीणा,उपाध्यक्ष भरत मीणा, गोवर्धन मीणा,जगदीश गायरी,हरलाल मीणा आदि मौजूद रहे।