views
छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र टीएसपी में आने के बावजूद टीएसपी क्षेत्र के किसानों को मांग पत्र की राशि जमा कराने के बावजूद कृषि कनेक्शन करवाने के लिए लंबा इंतजार करने पर मजबूर है। वही विद्युत विभाग का कहना है कि छोटीसादड़ी क्षेत्र पेंडेन्सी अधिक होने की वजह से प्रथमिकता के आधार पर किए जा रहे है। जिसकी वजह से बारी आने पर कनेक्शन कर रहे है। जानकारी अनुसार गणेशपुरा ग्राम पंचायत के लबाना गांव में एक किसान को कृषि के कनेक्शन के लिए 10 जुलाई, 2019 को डिमांड राशि जमा करवाने के बावजूद 9 माह बीत जाने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल पाया है। लबाना गांव के नारायणलाल पुत्र प्रताप भील ने खेत में कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जिसकी डिमांड राशि जमा करवाई थी। इसे जमा करवाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन के लिए उसने खूब चक्कर काटे। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान नारायण भील ने बताया कि विभागीय उदासीनता के चलते डिमाण्ड राशि जमा करवाने के बाद भी किसान परिवार को खेत मे फसल की सिंचाई के लिए बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है। किसान का कहना है कि कनेक्शन के अभाव में वह रबी की फसल की सिंचाई भी दूसरों के यहाँ से ऊची कीमत देकर करने पर मजबूर है।विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर काटते काटते हताश हो गया हूं।
इनका कहना है
किसान ने डिमांड राशि जमा करवाई। लेकिन अभी तक कनेकशन नही जोड़ा गया। जबकि टीएसपी क्षेत्र में 3 महीने में बिजली कनेक्शन देने का नियम है।
कमलेश भील, प्रवक्ता टीएसपी संघर्ष समिति छोटीसादड़ी
इनका कहना है....
प्राइटी के आधार पर कनेक्शन किए जा रहे हैं। अपने यहां पेंडेंसी अधिक थी,अभी तक दिसम्बर 2018 तक जिनके डिमाण्ड राशि जमा थी उन किसानों के कार्य पूर्ण कर दिया है। आगे भी काम जारी है। प्राइटी के आधार पर कार्य किया जा रहा है। और यह किसान अभी प्राइटी में काफी पीछे है। जैसे ही नंबर आएगा कनेक्शन कर दिया जाएगा।
पूजा , सहायक अभियंता विद्युत विभाग छोटीसादड़ी