11172
views
views
तखतगढ़ ।जहां एक तरह सम्पूर्ण विश्व कोविड - 19 नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है । वहीं दूसरी तरफ देश सेवा का जज्बा लेकर मानव सेवा में जुटे हमारे कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं । ऐसे ही एक योद्धा हैं सुरेश कुमार पुत्र अचलाराम प्रजापत जो पाली जिले के पावा गांव से सम्बंध रखते हैं । जो हाल महाराष्ट्र के मुंबई में जगजीवनराम रेलवे हाॅस्पिटल में बतौर नर्सिंग अधीक्षक के रूप सेवा दे रहें । और अपने जिले व गांव का नाम रोशन कर रहें हैं । सुरेश कुमार ने बताया कि वें वहां वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि इससे अच्छी देश सेवा और समाज सेवा अन्य क्या हो सकती है ।