6594
views
views
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से राजधानी जयपुर में एक और संक्रमित
ने दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर अब तक कोरोना से 126 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही शनिवार को प्रदेश में 213 नए संक्रमित मिले। इनमें से
सर्वाधिक 131 मरीज जयपुर में मिले। इनमें से भी 119 मरीज जयपुर की जिला जेल
में मिले है। इनके अलावा डूंगरपुर में 27, सिरोही में 10, उदयपुर में 9,
भीलवाड़ा, जोधपुर व अजमेर में 7-7, नागौर व टोंक में 3-3, बाड़मेर, भरतपुर,
बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं, कोटा, पाली, सीकर में 1-1 नए संक्रमित का
पता चला है। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 4960 हो गई है।
प्रदेश में 2944 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना केस बढऩे की दर 3.23
हैं, जबकि राजस्थान में यह दर 2.63 आंकी गई हैं। प्रदेश में बीते तीन
दिनों से वृद्धि दर में कमी दर्ज की गई है। प्रदेश
में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बना। यहां
शुक्रवार को अब तक के सबसे ज्यादा 213 नए रोगी मिले। शनिवार को भी
संक्रमितों का यही आंकड़ा बना। गुरुवार को 206 तथा बुधवार को 201 रोगी मिले
थे। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब
तक जयपुर में 1516, जोधपुर में 993, उदयपुर में 363, कोटा में 319, अजमेर
में 254, नागौर में 161, चित्तौडग़ढ़ में 152, टोंक में 147, भरतपुर में
123, पाली में 114, बांसवाड़ा में 68 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जालोर
में 69, झुंझुनूं में 54, भीलवाड़ा में 50, झालावाड़ में 48, जैसलमेर में
47, बीकानेर व डूंगरपुर में 42-42, अलवर, चूरू व राजसमंद में 33-33, दौसा व
सिरोही में 32-32, सीकर में 27, धौलपुर में 24, बाड़मेर में 18, हनुमानगढ़
में 14, करौली में 9, प्रतापगढ़ व बारां में 4-4 संक्रमित हैं। बाहर से आए
प्रवासियों में से अब तक 384 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
राजधानी
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है। जयपुर जिला जेल में
119 बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इन सभी के उपचार के लिए जेल में
ही कोविड सेंटर बनाया गया है। राजधानी जयपुर में लगातार संक्रमण के केस
सामने आने पर यहां कॉलोनी मोहल्ले और बाजारों में दमकलकर्मियों द्वारा
लगातार सेनेटाइज करवाया जा रहा है। परकोटे के अंदर सील बंदी जारी है। यहां
शनिवार को मिले अन्य संक्रमित रामगंज जीणमाता, शास्त्रीनगर, कानोता,
सोढ़ाला, नाहरी का नाका, चांदपोल, अम्बाबारी, गंगापोल, प्रतापनगर, सांगानेर
व आदर्शनगर इलाके हैं।