1869
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के करजू गांव में बालाजी का सातवा पाटोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विष्णु शर्मा ने बताया कि गांव के समस्त पंडितो द्वारा हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक कर शुभारंभ किया गया। ग्रामवासियो द्वारा हवन की आहुतियां दी गई। जिसके बाद कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा संकट मोचन बालाजी धाम से शुरू होकर चारभुजा चौक, इमली चौक, मठ मोहला होते हुए बालाजी धाम पहुंची। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया और रात्रि भजन संध्या एक शाम बालाजी के नाम का आयोजन किया। भजन संध्या के बाद प्रसाद वितरित गया।