views
छोटीसादड़ी। करीब नौ माह से अधिक समय घर में गुजार कर छुट्टियों से तंग हो चुके विद्यार्थियों के चेहरों पर सोमवार को खुशी नजर आई। कोरोना संक्रमण संकट के चलते गत वर्ष मार्च में बंद विद्यालयों में सोमवार से कक्षाओं का संचालन फिर से शुरू हुआ। महीनों बाद विद्यार्थियों ने ऑनलाइन की बजाय शिक्षकों के समक्ष और सहपाठियों के साथ बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लिया। वीरान से लगने वाले विद्यालयों में विद्यार्थियों के आने से रौनक लौट आई। हालांकि अभी कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को ही विद्यालयों में पढऩे की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी कई तरह के नियम-कायद बनाए गए हैं। विद्यार्थियों का कक्षाओं में मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। सरकार की ओर से तय गाइडलाइन के अनुसार ही कक्षाओं का संचालन करना किया गया। विद्यार्थियों ने कक्षाओं में बैठकर अध्ययन को सुखद बताया। हरीश आंजना बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान मनोज जैन ने बताया कि अभिभावकों की चिंताओं और सरकार की गाइडलाइन को पूरा ध्यान में रखते हुए स्कूल में अध्यापन कार्य का प्रबंध किया गया। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग से विद्यार्थियों को बैठाया गया। शिक्षक और विद्यार्थी मास्क लगाकर परिसर में रहे। परिजनों की लिखित सहमति के साथ छात्राएं स्कूल आई। कक्षाओं में करीब 50 प्रतिशत उपस्थिति रही।