views
छोटीसादडी। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा मनाए जा रहे बालिका सप्ताह के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में बालकों और बालिकाओं में गुड़ और चने का वितरण किया गया। परिषद के डॉ. बृजेश प्रयानी ने बताया कि बालिका सप्ताह के अंतर्गत गुड और चने के वितरण के द्वारा ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और शरीर में आयरन की कमी ना होने दे। इसके पूर्व लोक कल्याण तथा विश्व से कोरोना से मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्षा मधु नरेडी, सचिव दुर्गा पुरोहित, कोषाध्यक्ष जया प्रयानी, प्रकल्प प्रभारी जगन्नाथ सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र नरेडी, डॉ बृजेश प्रयानी, पूर्व सचिव मार्तण्ड राव मराठा, रमेश पारीक, प्रेम लता शर्मा, पुष्पा मुच्छाल, संगीता अग्रवाल,प्रीनल नरेडी, चंचल सेन, मोहन लाल डामोर, माया शर्मा, किशन सिंह, जय प्रकाश मीणा, शांतिलाल आदि का सहयोग रहा।