3318
views
views
छोटीसादड़ी। मैथिलीशरण दास एवं भंडारा आयोजन समिति नृसिंह मंदिर द्वारा सोमवार को महंत हरीदास त्यागी की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महंत हरीदास त्यागी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवित कर पूजा-अर्चना का आयोजन किया। इसके बाद गुरु प्रसादी का वितरण किया। वही, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी यहाँ पहुंचे और मंदिर पर आयोजित महंत हरिदास त्यागी के भंडारे एवं महंत मेथिलीशरण दास के चादर महोत्सव में भाग लिया। जहां दर्शन के पश्चात आंजना ने प्रसादी ग्रहण कर महाराज को चादर ओढ़ा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संत सुदर्शनाचार्य सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।