1806
views
views
छोटीसादड़ी। अफीम के खेताें में पाैधाें पर फूल आने लगे हैं। अफीम की फसल की बढ़वार के साथ ही किसान बहुमूल्य फसल की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उपखंड क्षेत्र के केसुन्दा में एक खेत पर सूर्यास्त के दौरान अफीम पौधे पर खिलते हुए फूल को अविनाश आंजना ने अपने कैमरे में कैद किया। सुर्यास्त के समय का यह आकर्षक दृश्य मनमोह रहा है।