views
छोटीसादड़ी। नगर के सुंदरीकरण को लेकर नीमच रोड को चौड़ाकर डिवाइडर बनाकर उस पर लाखों की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। जहां नगर में इनदिनों नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। वही नगर पालिका के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पिछले 20 दिनों से गोविंदेश्वर महादेव मंदिर से लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर सर्कल तक स्ट्रीट लाइट बंद है। जानकारी के अनुसार रात्रि में अधिकांश लोग पैदल भ्रमण के लिए इसी रोड पर निकलते हैं जिसमें बड़ी संख्या में महिला ओर युवतियां भी भ्रमण करती है, अंधेरे के चलते दुर्घटना होने और कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है। लोगों ने मांग की है की नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देकर नगर के सौंदर्य करण को बरकरार रखते हुए, स्ट्रीट लाइट चालू करवाएं। जिससे दुर्घटना हो और अप्रिय घटनाओं से सुरक्षा प्रदान हो सके।