3003
views
views
छोटीसादड़ी। निविरोध नव निर्वाचित हुए पार्षद का रेगर समाज के लोगों ने स्वागत किया। नगर पालिका चुनाव में वार्ड नं 21 से निविरोध निर्वाचित घोषित हुए नागेश रेगर का समाज के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रेगर ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यो को लेकर हमेशा तैयार रहूंगा। इस दौरान सुनील रेगर, जितेंद्र रेगर, डॉ. राहुल रेगर, प्रदीप रेगर, लोकेश रेगर आदि ने पार्षद का स्वागत किया गया।