views
छोटीसादड़ी। राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तीय अधिकार में कटौती को लेकर विरोध स्वरूप छोटीसादड़ी पंचायत समिति की ग्रामपंचायतो में सरपंचो ने अपने अपने पंचायत भवनों के ताला लगाकर विरोध किया। गुरुवार को ग्राम पंचायतो पर सुबह ताला लगा कर विरोध जताया। गौरतलब है कि सरपंच संघ की ओर से विकास अधिकारी,जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री को विगत दिनों ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर संवैधानिक वित्तीय अधिकार में कटौती कर रही है,जिससे राज्य के सभी सरपंचों में गहरा रोष व्याप्त है एवं विगत दो वर्षों से राज्य वित्त आयोग का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में नहीं आया है,जिससे ग्राम पंचायत के सारे विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हैं। इसलिए सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच संघ की ओर से ताले बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। साटोला, करजू, रम्भावली, बम्बोरी, गागरोल,गोमाना सहित सभी ग्रामपंचायत में पंचायत भवन पर ताला बंदी की गई।