views
नगर पालिका चुनाव
छोटीसादड़ी। नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर वार्ड नम्बर 17 के चट्टान सिंह, 24 की शीतल नलवाया ओर 25 की नीतू नरेडी के चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि जनता का विश्वास खो चुके विपक्ष के पास अफवाहें फैलाने के सिवाय अब और कोई रास्ता नहीं बचा है। कार्यकर्ताओं से अपील है कि चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचन से अतिउत्साह में आए बगैर जनता का विश्वास हासिल करें। विपक्ष को सीधा निशाना बनाते हुए आंजना ने कहा कि चेयरमैन के लिए मनगढ़ंत नाम उछाल कर विपक्ष कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को गुमराह करने के प्रयास में लगा है। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि पालिका चेयरमैन का चुनाव निर्वाचित पार्षद दल की सहमति से ही होगा। कांग्रेस पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचन से निराश विपक्ष जिस तरह जाति और धर्म की राजनीति करने पर उतारू है उससे साफ पता चलता है कि विकास के नाम पर उनके पास कहने ओर करने को कुछ भी नहीं बचा है। कॉंग्रेस की नीति हमेशा सभी धर्मों ओर वर्गों को साथ लेकर विकास करने की रही है और ये रीति नीति आगे भी कायम रहेगी तथा कॉंग्रेस का बोर्ड बनने के बाद यहां की पालिका निसन्देह विकास की नई इबारत लिखेगी। अंततः मतदाताओं से अपील करते हुए आंजना ने कहा कि कोई किसी भी विचारधारा से आता हो लेकिन छोटीसादड़ी के विकास के लिए सभी लोगो को इस बार कांग्रेस को ही समर्थन देना चाहिए। सरकार में मंत्री होने के नाते मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर के चहुंमुखी विकास भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर उदयलाल आंजना ओर कॉंग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी छोड़कर कॉंग्रेस में शामिल हुए कैलाश चंद्र साहू,किशन पाटीदार, कुलदीप राव, राहुल तेली ओर प्रकाश राजपूत का माला पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया। इस दौरान प्रधान सपना मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।