views
छोटीसादड़ी। राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान में लोग आगे आकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दे रहे हैं।आरएसएस के स्वयंसेवक राम मंदिर के लिए निधि समर्पण की मांग कर रहे हैं। खंड कार्यवाहक संजय सेन ने बताया कि राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है, इस बात की जानकारी देते हुए लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण की मांग की जा रही है। राम मंदिर निर्माण में सहयोग का प्रमुख उद्देश्य हर वर्ग के व्यक्ति के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेना है। राम मन्दिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने एक लाख 11 हजार रुपए की राशि दी है। गोपाल व राधेश्याम साहू ने राम मन्दिर निर्माण में एक लाख एक हजार एक सौ गयारह रुपये का समर्पण की घोषणा की है। पंचायत समिति पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत ने 51 हजार रुपए की राशि दी। नाराणी निवासी सुनील पुत्र गणपत कुमावत के द्वारा 51 हजार रुपए समर्पण की घोषणा की गई।