views
छोटीसादड़ी। गंगापुत्र रेगर महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को छोटीसादड़ी पहुंचकर वार्ड नंबर 21 से नगर पालिका चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए कांग्रेस के नागेश रेगर का स्वागत किया। जावद के कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि गंगापुत्र रेगर महासंघ के मध्य प्रांत प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश मंदोरिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी सकल चौकी आमद मेवाड़-मालवा समिति भादवामाता के कोषाध्यक्ष डॉ.मनीष मंदोरिया ने छोटीसादड़ी नगर पालिका चुनाव में निविरोध नव निर्वाचित पार्षद नागेश रेगर का माला पहनाकर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं इस मौके पर सुरेश मंदोरिया द्वारा समस्त गंगापुत्र रेगर महासंघ की ओर से कहा कि समाज के युवा को राजनीति में आगे आना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं से वंचित समाजजन को जानकारी एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान सूरजमल बकोलिया,लोकेश टेटवार, तनसुख रेगर,सुनील रेगर,लोकेश रेगर आदि मौजूद थे।