views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती महाविद्यालय प्रांगण में बड़े उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार द्वारा प्राचार्य के साथ सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर को माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस का अतुल्य योगदान रहा। बॉस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों की जड़ें हिला दी। सुभाष चंद्र बोस की निडरता और साहस के आगे अंग्रेज सरकार भी हतोत्साहित हो गई थी। कार्यक्रम में डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने युवा पीढ़ी को सशक्त मेहनत और संघर्ष करने की प्रेरणा दी जिस वक्त अंग्रेजों के सामने भारतीय लाचार थे उस वक्त सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में प्रेरणा का संचार कर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया। प्राचार्य ने बताया कि आज के युवा को भी बॉस की भांति अपनी विचारधारा पर अडिग रहकर एक सुदृढ़ राष्ट्र एवं समाज के निर्माण के लिए अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान से कर्मचारी राजेंद्र मीणा, मनोहर सिंह, चेतना साहू, अंजना पाटीदार, लोकेश डोली, चेताली नागौरी, अश्विनी सेन, अंजली प्रजापत, रामपाल एरवाल आदि ने भी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद थे।