views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के केसुन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व अधीक्षण अभियंता इंद्रराज मीणा के निर्देशन में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में कृषि उपभोक्ता जिनका ट्रांसफार्मर दो माह पूर्व जारी किया गया। लेकिन गलती से 4 व 6 माह के अनुसार बील जारी हुए हैं, उनका मौके पर सुधार किया गया। ऐसे उपभोक्ता जिनका मीटर खराब है उनका मीटर हाथों हाथ बदला गया। घरेलू व कृषि कनेक्शन के त्रुटिपूर्ण बिलों को कनिष्ठ अभियंता ने मीटर व लोड की जांच कर सुधार किए। शिविर में 68 शिकायत दर्ज की गई जिसमें से 15 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष का समाधान दो दिवस के अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया। जनसुनवाई में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण के नारायण सिंह,सहायक अभियंता भगतराम पाटीदार, सहायक लेखा अधिकारी राजेश कुमार, सहायक राजस्व अधिकारी ईश्वर लाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता रवि शंकर, दिनेश शर्मा, फीडर इंचार्ज धोलूराम,ऋषिकेश मुकेश मीणा सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।