views
तखतगढ़ | नए पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने शनिवार दोपहर बाद स्थानीय पुलिस थाने का अवलोकन किया |शनिवार को पहली बार तखतगढ़ थाने का निरीक्षण करने आए पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की बाली उप अधीक्षक ब्रिजेश सोनी . . ने अगवानी की |पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी |पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का अवलोकन कर अपराधिक मामलों के रोकथाम के लिए आवश्यक सुझाव दिए तथा गत वर्ष थाने में दर्ज हुए मुख्य घटना दुर्घटनाओं की निरीक्षक पुलिस राजेन्द्र चौधरी से विस्तृत जानकारी हासिल की |पुलिस अधीक्षक ने28जनवरी को नगर पालिका चुनाव के चलते सुरक्षा व्यस्थाओ को लेकर अधिकारियो से बातचीत की । तथा जवानों के बैरको अवलोकन भी किया |उन्होंने तखतगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले गांवों की भौगोलिक ,सामाजिक व अपराधिक ,स्थिति के बारे में जानकारी ली ||उन्होंने थाने के स्टाप के कामकाज बीट क्षेत्र तखतगढ़ थाने में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
-एसपी ने नगर पालिका चुनाव प्रबंध की जानकारी ली
एसपी कालूराम रावत ने 28जनवरी को होने वाले तखतगढ़ नगर पालिका वार्ड सदस्स्यो के चुनाव के बारे में सुरक्षा प्रबंधन होने है ऐसे में अधिकारियो से भी बातचीत की |पूर्व पालिका अध्यक्ष जयंति जैनम ने चुनावो में निर्दलीय चुनाव में अपने पर खतरा महसूस के पत्रकारो सवाल पर एसपी ने कहां कि पूर्व पालिका ध्यक्ष ने मुलाकात की है उन्होने उपखंड मजिस्ट्रेट के मार्फत प्रार्थना पत्र भिजवाया है |इस पर थानाधिकारी ने भी अनुशंषा आई है |उन्होंने जाच में इस पर कोई विवाद न हो ,इस पर ऑन पेमेंट सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए | इस पर एस पी ने कहा इंटेलिजेंसी ब्रांच से जांच करवाई जाएगी के बाद यदि उन्हे सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हे ऑन पेमेन्ट सुरक्षा के लिए एक सिपाही लगाया जाएगा |