views
छोटीसादड़ी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार कोविड-19 सुरक्षा मापदंडों की पालना करते हुए राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा सावन कुमार जांगिड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना होने के कारण इस दिवस को मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाना लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि लोकतंत्र की असली शक्ति मत है। मतदान लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु एक कर्तव्य भी है। अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं देश की पहचान है। और लोकतंत्र की जान है। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाता का शारीरिक मानसिक एवं वैचारिक रूप से भी स्वस्थ होना भी अत्यावश्यक है। कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को परिवार के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने एवं प्रेरित करने के लिए आग्रह किया। प्रजातंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कॉलेज परिसर में एनएसएस के युवाओं के साथ शपथ ग्रहण भी की गई। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक चेतना गायरी, अनीता जाट, पूजा मेघवाल, निकिता जाट, निशा मीणा, युवराज शर्मा, रचना बलाई, रितेश बलाई, दीपक मीणा, खुशहाली टेलर, वर्षा तनवानी, रवीना शर्मा, यशोदा रेगर आदि मौजूद थे।