2205
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने 55 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार को बंबोरी में कोरोना के 55 टीके लगाए गए। जिसमें 33 पुरुष और 22 महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। वही, अस्तपताल को सजाया गुब्बारों से सजाया गया। और वैक्सीन की आरती की गई। राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय के कर्मचारियों और ग्रामवासी जो स्वास्थ मित्र में जुडे हुए हो उनको अस्तपताल मे वेक्सीन के टीके लगायेंगे। पहले टीके अस्तपताल के कर्मचारियों को लगाए गए। पहला टीका बम्बोरी में चिकित्सा विभाग के देवेन्दर शर्मा और मेलनर्स को लगाया गया।