views
छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ जिले के नगरीय निकाय आम चुनाव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर मतगणना सम्बन्धी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर कार्यालय में नगर परिषद प्रतापगढ़ और नगरपालिका छोटीसादड़ी के लिए गठित 16 गणना पर्यवेक्षक और 16 गणना सहायक को मास्टर ट्रेनर सुधीर वोरा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने डाक मतपत्रो की गणना और सीयू से सदस्य निर्वाचन की मतगणना के बारे मे बताते हुए 14 सी के भाग दो की पूर्ति और मतगणना शीट की पूर्ति के बारे में और गणना के लिए प्राप्त सी यू की सीलिंग की स्थिति, एड्रेस टैग, स्पेसल टैग और स्ट्रिप सील के बारे में जानकारी एजेंट को दिखाने की भी जानकारी प्रदान की। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने बताया कि मतगणना रविवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में और नगरपालिका छोटीसादड़ी की राजीव गांधी सभागृह में होगी। दोनो स्थान पर पांच-पांच टेबल लगाई गई है। इसके अतिरिक्त दोनों स्थानों पर एक एक आरओ टेबल भी लगाई गई है। प्रतापगढ़ में 8 चक्रो में और छोटीसादड़ी में 5 चक्र में मतगणना पूरी होगी। पहले राऊंड में जिस वार्ड की मतगणना होगी, मतगणना कक्ष में उससे सम्बंधित एजेंट मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे। शेष प्रतीक्षा हाल में अपनी बारी तक प्रतीक्षा करेंगे। गणना अभिकर्ताओं को प्रातः 7:30 बजे प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशिक्षण के समय निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी अधिकारी धीरजमल मीणा, गोकुल सिंह खानावत, कैलाश चंद्र, महेश त्रिवेदी, मास्टर ट्रेनर व विक्रम कोठारी भी मौजूद रहे l