views
छोटीसादड़ी। जलोदिया केलूखेडा व भाटिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर में केसुन्दा ने दो विकेट से मुकाबला जीता। उपविजेता टीचर्स क्लब छोटीसादडी की टीम रही। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उपप्रधान विक्रम आंजना रहे। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा ने किया। विशिष्ट नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, जिला परिषद सदस्य अशोक मीणा, कमल जाट थे। गांव के विकास जाट ने बताया कि जलोदिया केलूखेड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में केसुन्दा की टीम विजेता रही। अथितियों ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए व उपविजेता को ट्राफी के साथ पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैस्टमेन नीमच के तेजस रहे। जिन्होने एक शतक व एक अर्धशतक के साथ 206 व बेस्ट बोलर पवन मीणा 9 विकेट लेने पर विकास जाट द्वारा पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मैच अम्पायर विकास जाट व दीपक जाट रहे। जिन्हे कमेटी द्वारा 2100 रुपए व ट्राफी और फाइनल मुकाबले में शानदार अंपायरिंग करने पर ग्रामवासियो द्वारा भी 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान राहुल पाटीदार, मुकेश वैष्णव, रवि शर्मा, नारायण दास, मुकेश जाट, शौकीन चौधरी, शुभम शर्मा, अर्जुन जाट, मनोज सेन, आयोजक कमेटी के पवन, हर्षराज, विकास, दीपक, रोहन, शोकीन, रवि, अंकित, गेदमल आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।