2898
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जमलावदा गांव में मेघवाल समाज मंदिर पर मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक चुन्नीलाल मेघवाल बिसालवास कला की अध्यक्षता में एवं कारूलाल मेघवाल नाराणी के मुख्य अतिथि तथा मांगी लाल मेघवाल दुदरसी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई। जिसमे माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य भजन संध्या का आयोजन कर एक शाम संत रविदास के नाम को लेकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जमलावदा मंदिर के चार दिवारी बनाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया। बैठक में समाजजन मौजूद थे।