views
छोटीसादड़ी। राजकीय महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्रथम एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों की पालना करते हुए सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण तन मन के साथ इस एक दिवसीय कैंप में भाग लिया। सभी स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में फैली अनावश्यक घास फूस को साफ किया। अनावश्यक बिखरे पड़े पत्थर कंकर को इकट्ठा कर एक कॉर्नर में व्यवस्थित किया तथा पेड़ पौधे आदि के सूखे पत्ते पतियों को झाड़ू मार कर संपूर्ण परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस एक दिवसीय कैंप के दौरान दो बौद्धिक सत्रों का भी आयोजन किया गया। प्रथम बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के परामर्श दात्री समिति के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र जैन के द्वारा विद्यार्थियों को लक्ष्य गीत सुना कर समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एनएसएस विद्यार्थियों में अनुशासन एवं शिष्टाचार की भावनाएं भरता है। मार्तंड राव मराठा ने राष्ट्र सेवा के लिए विद्यार्थियों को शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत रहकर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा आज की युवा पीढ़ी को अनावश्यक तनाव से दूर रहने के सुझाव बताएं। कैंप के दूसरे बौद्धिक सत्र में डॉ बृजेश प्रियानी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाने के सकारात्मक सुझाव दिए। डॉ बृजेश ने बताया कि यदि विद्यार्थी सकारात्मक भाव से अपने कार्य को प्रेम करता है तो उसकी स्वत ही इम्यूनिटी बढ़ती है और हर कार्य को पूर्ण मनोभाव के साथ करना चाहिए। एनएस एस कैंप के बौद्धिक सत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा सावन कुमार जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में एनएसए स्वयंसेवको को सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज हित एवं राष्ट्र हित हेतु हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा। प्राचार्य ने बताया कि वह जीवन ही क्या जिसमे कोई संघर्षों की कहानी नहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना एक दिवसीय कैंप के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों ने संपूर्ण मनोभाव से इस एक दिवसीय कैंप का आनंद लिया तथा तथा महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई कर श्रमदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वयंसेवकों में प्रियंका जाट अनीता जाट नीलम नागदा आंचल शर्मा आंचल शक्तावत कपिल मेघवाल रोहित मीणा ज्योति प्रजापत संगीता कुमावत रानू नाई यशोदा रेगर खुशहाली ट्रेलर किरण बैरागी वर्षा तानवाणी सहित सभी स्वयंसेवकों ने इस कैंप में भाग लिया।