views
छोटीसादड़ी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को प्रथम दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 8779 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। शहरी क्षेत्र में लक्ष्य के 41 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 62 प्रतिशत के करीब रहा। बीसीएमओ डॉ ललित पाटीदार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 12 बुथों एंव एक मोबाइल टीम द्वारा भ्रमण कर व ट्राजिंट टीम द्वारा बस स्टेण्ड पर 52 वेक्सीनेटरों द्वारा कुल 1457 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। जो कि कुल शहरी क्षेत्र के लक्ष्य 3558 के अनुपात में प्रथम दिन 41 प्रतिशत के करीब रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 166 बुथो पर 330 वेक्सीनेटरों द्वारा 7322 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। जो कि कुल ग्रामीण क्षेत्र के लक्ष्य 11868 के अनुपात में 61.69 प्रतिशत रहा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र का पर्यवेक्षण तीन सुपरवाइजर व ग्रामीण क्षैत्र का पर्यवेक्षण 20 सुपरवाइजर द्वारा किया गया। शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो नोडल प्रभारी डॉ.अमित शर्मा व ग्रामीण क्षेत्र में नोडल अधिकारी डॉ. जगदीप खराडी व डॉ सुनिल गुर्जर धोलापानी,डॉ राहुल मीणा- केसुन्दा, डॉ. मनोज विशनोई बम्बोरी, डॉ. भुपेन्द्र सोलंकी व डॉ. विजय पाटीदार कारूण्डा, डॉ जितेन्द्र सिंह देवाकमाता द्वारा अपने क्षेत्र के पल्स पोलियो नोडल प्रभारीयों ने अपने संस्था के अधीन बुथो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप मे बीपीएम अशोक बैरवा, एकाउन्टेन्ट मोहम्मद फारूख,बीएनओ राजेन्द्र कुमार,एमपीडल्यु शान्तिलाल कुमावत ने निरीक्षण किया।