3066
views
views
छोटीसादड़ी। धोलापानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्री सांवरिया परिसर में श्री देवनारायण म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। भजन संध्या में मुख्य अतिथि प्रधान सपना मीणा रही। सरपंच एवं सांवलिया मंदिर विकास समिति के सदस्यों एवं युवाओं, बुजुर्गों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों का तिलक माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार आशा मारवाड़ी सहित पाली, मारवाड़, बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़, आदि जगहों से पहुंचे डांसर एवं गायक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। रंगारंग कार्यक्रम में धोलापानी सहित सियाखेड़ी, ईटों का तालाब, मानपुरा कालाकोट नावनखेड़ी केसरपुरा आदि आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण ने भाग लिया।