views
छोटीसादडी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत दुसरे दिन नगर क्षेत्र में 22 टीमों व 2 मोबाइल टीमों व 1 ट्राजिंट टीम द्वारा घर-घर जाकर 52 वेक्सीनेटरों ने कुल 944 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई जो कि कुल शहरी क्षेत्र के लक्ष्य 3558 के अनुपात में अब तक 68 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के 169 टीमों व 330 वेक्सीनेटरों द्वारा घर-घर जाकर कुल 3378 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई जो कि कुल ग्रामीण क्षेत्र के लक्ष्य 11868 के अनुपात में अब तक 91 प्रतिशत रहा। खण्ड छोटीसादडी में इस अभियान में दुसरे दिन घर-घर जाकर कुल 13101 बच्चों दवाई पी जो कि कुल बच्चो के लक्ष्य 15426 के अनुपात में अब तक 85 प्रतिशत रहा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ललित पाटीदार ने बताया कि छोटीसादडी शहरी क्षैत्र का पर्यवेक्षण 3 सुपरवाइजर व छोटीसादडी ग्रामीण क्षेत्र का पर्यवेक्षण 20 सुपरवाइजर द्वारा किया गया। नगर क्षेत्र छोटीसादडी में पल्स पोलियो नोडल प्रभारी डॉ. अमित शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र में नोडल अधिकारी डॉ. जगदीप खराडी व डॉ सुनिल गुर्जर धोलापानी,डॉ राहुल मीणा केसुन्दा, डॉ. मनोज विश्नोई, बम्बोरी, डॉ. भुपेन्द्र सोलंकी व डॉ. विजय पाटीदार कारूण्डा, डॉ जितेन्द्र सिंह- देवाकमाता द्वारा अपने क्षेत्र के पल्स पोलियो नोडल प्रभारीयों ने अपने संस्था के अधीन बुथो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप मे अशोक बैरवा, राजेन्द्र कुमार बीर, शान्तिलाल कुमावत द्वारा निरीक्षण किया गया।