views
देश-दुनिया के इतिहास में 01 मार्च की तारीख तमाम अहम कारणों से दर्ज है। इसी तारीख को 2019 में भारतीय वायुसेना के बहादुर ऑफिसर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी हुई थी। अभिनंदन ने बालाकोट एअर स्ट्राइक के दौरान 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसके बाद उनका मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होकर पाकिस्तान में जा गिरा।और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया। पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बाद अभिनंदन भारत लौटे।
अभिनंदन का जन्म 21 जून, 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर और मां डॉक्टर हैं। वो नेशनल डिफेंस एकेडमी के ग्रेजुएट हैं। पुलवाम अटैक के बाद बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने 10 लड़ाकू विमान भेजे थे। पाकिस्तान के इन लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेन के इंटरसेप्टर फाइटर जेट मिग-21 ने उड़ान भरी। इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। अभिनंदन ने इस दौरान अदम्य वीरता और सूझबूझ का परिचय दिया।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1711ः स्पेक्टेटर का प्रकाशन लंदन में शुरू।
1840ः अडोल्फे थिएर्स फ्रांस के प्रधानमंत्री बने।
1896: वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता क्या होती है, इसका पहली बार पता चला।
1908ः टाटा आयरन और स्टील कंपनी की जमशेदपुर में स्थापना।
1914ः चीन गणराज्य यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन में शामिल।
1947ः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्तीय संचालन शुरू किया।
1954: अमेरिका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में सबसे बड़ा विस्फोट किया। माना जाता है कि वह हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था।
1966: तत्कालीन ब्रिटिश वित्तमंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में बदलाव की घोषणा की।
1995ः सर्च इंजन के रूप में याहू के इंटरफेस की स्थापना।
2000ः मुबारक अल शामेख लीबिया के नए प्रधानमंत्री नियुक्त।
2003: पाकिस्तान ने अलकायदा आतंकी खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया। खालिद ने अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी।
2004ः हैती के राष्ट्रपति ज्यों बर्तरा एसिस्तदे देश छोड़कर दक्षिण अफ़्रीका भागे।
2007:अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के पहले बिशप बने।
2008: देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई ने न्यूयॉर्क में अपनी शाखा खोली।
2010ः हॉकी विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया।
जन्म
1919ः भारतीय अर्थशास्त्री पृथ्वीनाथ धर।
1930ः भारत के मशहूर उद्योगपति राम प्रसाद गोयनका।
1942ः मशहूर लेखक रमेश उपाध्याय।
1951ः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
1968ः भारतीय क्रिकेटर और टीवी अभिनेता सलिल अंकोला।
निधन
1914ः भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल लॉर्ड मिंटो द्वितीय।
1988ः हिंदी के प्रसिद्ध कवि सोहन लाल द्विवेदी।
1989ः भारतीय राजनीतिज्ञ वसन्त दादा पाटिल।
2017ः गुजराती भाषा के प्रसिद्ध हास्य लेखक तारक मेहता।