views
देश-दुनिया के इतिहास में 06 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम के साथ जुड़ा है। उन्होंने 06 मार्च 1991 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर इस तारीख को इतिहास में शामिल होने की बड़ी वजह दी थी। चंद्रशेखर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन के दौरान ही समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे। वह 1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर ने 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक की बेहद अल्प अवधि के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला। चंद्रशेखर कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने। कुछ माह बाद कांग्रेस ने आरोप लगा दिया कि सरकार उनके नेता राजीव गांधी की जासूसी करवा रही है। इसके बाद का घटनाक्रम दुनिया जानती है कि चंद्रशेखर ने पद छोड़ दिया।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1775: रघुनाथ राव और अंग्रेजों के बीच सूरत की संधि पर हस्ताक्षर।
1902: स्पेन में मशहूर फुटबॉल क्लब 'मैड्रिड क्लब' की स्थापना। 1920 में इस क्लब से वहां के राजा किंग अल्फांसो जुड़े। इसके बाद इसका नाम बदलकर रियल मैड्रिड हो गया। आज यह क्लब कमाई के मामले में दुनिया के सबसे रईस क्लबों में शामिल है।
1915 : शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रबीन्द्रनाथ टैगोर पहली बार मिले।
1924: मिस्र सरकार ने 14वीं शताब्दी में देश के शासक रहे तूतनखामेन की ममी को खोला। जमीन में दबी इस ममी को ब्रिटेन के प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता हावर्ड कार्टर ने 1922 में खोजा था।
1957: घाना प्रधानमंत्री क्वामे न्क्रूमाह के नेतृत्व में स्वतंत्र राष्ट्र बना।
1961: देश के पहले बिजनेस अखबार 'द इकनॉमिक टाइम्स' का प्रकाशन शुरू।
2003ः तामारसेट में अल्जीरियाई विमान दुर्घटनाग्रस्त। 102 से अधिक यात्रियों की मौत।
2009: भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद लड़ाकू विमान मिग-23 ने अंतिम उड़ान भरी।
2017ः भारतीय नौसेना का विमानवाहक पोत आईएनएस विराट सेवानिवृत्त।
2018ः नई दिल्ली में मुनिरका में केन्द्रीय सूचना आयोग के नए भवन का उद्घाटन।
2018ः फोर्ब्स ने पहली बार 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ पर जेफ बेजोस को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में नामित किया।
जन्म
1475ः वास्तुकार और कवि माइकल एंजेलो।
1878ः भारतीय क्रिकेटर पालवंकर शिवराम।
1927ः कोलंबियाई उपन्यासकार गेब्रियल गार्सिया मार्केज।
1948ः भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता राज एन सिप्पी।
1966ः फिल्म अभिनेता, लेखक और निर्देशक मकरंद देशपांडे।
1987ः फुटबॉलर केविन प्रिंस बोटेंग ।
निधन
1966ः रामपुर रियासत के नवाब रजा अली खान बहादुर।
1995ः स्वतंत्रता सेनानी मोटूरि सत्यनारायण।
2016: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी और अभिनेत्री नैन्सी रीगन।