views
स्पेन के कनेरी द्वीपों के मशहूर पर्यटक स्थल टेनेरीफ में 27 मार्च 1977 को दुनिया का भीषणतम विमान हादसा हुआ जिसमें 583 लोगों की जान चली गई। हालांकि इस हादसे में आश्चर्यजनक रूप से 60 लोगों की जान बचा ली गई। इस हादसे से सबक लेते हुए उड़ान के नियमों में काफी बदलाव भी किया गया।
स्पेन के टेनेरीफ के रनवे पर दो बोइंग 747 आपस में भिड़ गए। दरअसल, केएलएम की फ्लाइट 4805 ने एम्स्टर्डम से यात्रा शुरू जबकि पैन अमेरिकन फ्लाइट 1736 ने लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। दोनों विमानों को स्पेन के ग्रान कैनेरिया एयरपोर्ट जाना था जो कैनरी आइलैंड का हिस्सा है। दोनों विमानों को जिस एयरपोर्ट पर जाना था वहां पैसेंजर एरिया में एक विस्फोट हुआ था जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर एयर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।ज्यादातर विमानों को टेनेरीफ भेजा गया जहां रनवे पर दोनों विमानों की टक्कर हो गई।
अन्य अहम घटनाएंः
1668ः इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बांबे को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा।
1841ः पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण।
1871ः पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया।
1884ः बोस्टन से न्यूयार्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत।
1961ः पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत।
जन्मः
1845ः जर्मनी के भौतिकशास्त्री व गणितज्ञ वेलहेलम रोंटगन का जन्म।
1923ः मानव विज्ञानी व नारीवादी विद्वान लीला दुबे का जन्म।
निधनः
1898ः अलीगढ़ मुस्लिम विवि के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि।
2000ः भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री प्रिया राजवंश का निधन।