views
सीधा सवाल। भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में बजरी से भरे बेकाबू डंपर ने सोमवार रात को श्रृद्धालुओं से भरी एक वैन को टक्कर मार दी। इससे पहले डंपर ने एक बाइक को भी चपेट में ले लिया था। हादसे में दो जनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और वैन में सवार 4 साल के मासूम सहित 9 घायल हो गए। मांडल थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया है वहीं मृतकों के शवों को मोरचरी में रखवाया है। वैन में सवार सभी लोग सांवरिया सेठ के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। हादसा मांडल थाना क्षेत्र के भादू गांव के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया। साथ ही दोनों शव को मोर्चरी में रखवाया। मांडल थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को भादू गांव के पास बजरी से भरी डंपर ने एक बाइक व उसके बाद एक वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार जैतपुर निवासी कालू गुर्जर व वैन में सवार भादू निवासी कंचन देवी सुवालका की मौत हो गई।
वैन में सवार खेड़ापिया निवासी अन्नू गुर्जर (17), शायरी गुर्जर (80), उदयलाल गुर्जर (30), सीमा गुर्जर (22), रतन (4), शिवलाल माली (30), पुष्पा राठौड़ (40) व चांदी देवी (50) घायल हो गई। यह सभी लोग सांवलियाजी मंदिर दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। सभी घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद ड्राइवर बजरी से भरा डंपर लेकर भाग गया। जिसे एक किलोमीटर दूर खाली कर वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है। डंपर का ड्राइवर सड़क पर काफी तेजी से डंपर दौड़ा रहा था। उसने पहले बाइक को चपेट में लिया। इसके बाद उसने अपनी स्पीड और ज्यादा बढ़ा दी। बताया गया है कि जिस डंपर ने टक्कर मारी वह अवैध बजरी खनन से जुड़ा हुआ था। हादसे के समय बाइक सवार युवक रोड पर बाइक लेकर खड़ा था। वहां एक और डंपर भी खड़ा था।