views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले बोजूंदा गांव स्थित एक बाड़े में अवैध रूप से रखे पेट्रोलियम पदार्थ में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से बोजूंदा गांव में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची है। कई बार के प्रयास में भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पेट्रोलियम पदार्थ होने के कारण रह-रह कर आग लगती रही। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वही इस बाड़े में अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ के भंडारण की बात सामने आई है। सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है।
जानकारी में सामने आया कि बोजूंदा गांव में कन्हैयालाल तेली का बाड़ा है। इस बाड़े में पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण किया हुआ था। बुधवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते बाड़े में आग लग गई। पेट्रोलियम पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली और 1 किलोमीटर दूर से ही धुंवा उठता हुआ दिखाई दे रहा था। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी तो दमकल मौके पर भेजी गई। एक के बाद एक कर के आधा दर्जन दमकल मौके पर पहुंची है, जिनसे आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। सदर थाने से एएसआई सुरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे हैं और भीड़ को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस बाड़े आग लगी है इसके आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई है और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रम में विस्फोट की आशंका बनी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं बाड़े का मालिक कन्हैया लाल तेली भी मौके से फरार है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण किया होगा। वही जानकारी मिली है कि बाड़े के पास में पीछे की ओर एक मकान है, जिसकी दीवार भी आग की चपेट में आई है। इससे भी मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। मौके पर दमकलकर्मी दिलीप धाकड़, पिरू रेगर, भरत धाकड़, अर्जुन लखारा, जितेंद्र सिंह, चालक राजकुमार, पप्पू जाट, रतन लाल सहित कैलाश वैष्णव के अलावा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।