views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित गोमुख कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिली तो कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक की तलाश की गई। इसके लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया।
जानकारी में सामने आया है कि इन दिनों अच्छी बरसात के बाद गौमुख कुंड में भी पानी की आवक हुई है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहर के पर्यटक दुर्ग भ्रमण और जलाशयों में नहाने के लिए आ रहे हैं। गौमुख कुंड में भी रविवार को भारी भीड़ थी और लोग नहा रहे थे। नहाते समय यह हादसा हो गया और युवक पानी में डूब गया। इसकी जानकारी मिली तो सभी लोग बाहर निकले और युवक के डूबने की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्ग के गाइड और स्थानीय लोगों ने पहले तलाश शुरू की। गहराई काफी होने के कारण सफल नहीं हो पाए तो सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने ट्यूब की सहायता से युवक की तलाश शुरू की। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाला गया। शव को जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया है। परिजनों को सूचना दी है। परिजन चिकित्सालय पहुंच कर शव की शिनाख्त करेंगे।