views
सीधा सवाल। बेंगू। जिले के रावतभाटा पुलिस थाने पर तैनात एक सिपाही ने तड़के खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस सिपाही की पहरे पर ही ड्यूटी थी। सिपाही की आत्महत्या के बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। कांस्टेबल चेतराम गुर्जर, 2015 बेच, करौली का निवासी बताया गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अनुसंधान जारी है।
जानकारी में सामने आया है कि चितौड़गढ़ पुलिस में 2015 के बैच में भर्ती पुलिस कांस्टेबल चेतराम भैंसरोडगढ़ थाने पर तैनात है। इसकी रात को 2 से 6 बजे तक पहरा ड्यूटी थी। मंगलवार तड़के करीब 4 इसने एसएलआर बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। तेज आवाज सुन कर थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी एक दूसरे को सूचना करते हुए मौके पर एकत्रित होने लगे। मौके पर काफी रक्त बह गया था और सिपाही की मौत हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सिपाही ने किस तरह से खुद को गोली मारी। पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर रावतभाटा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मौके पर पहुंचे साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई है, जो भैंसरोडगढ़ पहुंचने में है। इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारी जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रहे हैं। फिलहाल भैंसरोडगढ़ थानाधिकारी मोहरसिंह है। सिपाही चेतराम ने आत्महत्या क्योंकि इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय से एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर भेजा गया है।