views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा में मेरी आंखों के सामने कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को के साथ मारपीट की गई मेरे। सामने कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा के लाते मारी और दूसरे विधायकों ने भी मारपीट की है। मैं इसकी गवाही देने के लिए तैयार हूं। शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत हुई पत्रकार वार्ता के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने यह आरोप लगाया है।
विधायक आक्या ने पत्रकार वार्ता के दौरान लाल डायरी दिखाते हुवे कहा कि में सामने था, राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में रिक्वेस्ट की कि यह डायरी में टेबल कर दूं। मेरे सामने शांति धारीवाल ने उनके लाते मारी। अमीन कागज़ी ने उनके साथ मारपीट की। कांग्रेस सरकार के बहुत से मंत्रियों ने मारपीट की। बहुत सारे विधायकों ने मारपीट की। हम लोगों ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में हमें उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी। जिस प्रकार उनके मंत्री की पिटाई की और उन्हें बाहर निकाला गया। गार्डों ने भी उनके साथ मारपीट की। विधायक आक्या ने कहा कि मैं सोच सकता हूं कि राजेंद्र गुढ़ा मजबूत आदमी थे। कोई कमजोर आदमी होता तो कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों पर धारा 307 लगती। यह सारी परिस्थितियां मेरे सामने हुई इसमें कहीं पर भी गवाही देने की जरूरत हो तो मैं गवाही देने को तैयार हूं। विधायक आक्या के इस आरोप के आरोप के बाद कहीं ना कहीं प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो सकता है। पत्रकार वार्ता में आक्या ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार मैं भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट, नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, सीकेएसबी चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, धनेत सरपंच रणजीत सिंह भाटी, जिला कोषाध्यक्ष शेलेंद्र झंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, महामंत्री अनिल ईनाणी आदि मौजूद रहे।