views
एग्रीमेंट की कॉपी मेरे पास
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में जम कर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है। नगर परिषद और यूआईटी में अधिकारियों और कर्मचारियों के मिली भगत होने का आरोप लगाया है। धार्मिक मंदिरों की जमीनों के एग्रीमेंट करने का आरोप जनप्रतिनिधियों के बेटों पर लगाए है। साथ ही लक्ष्मीनाथ मंदिर की जमीन का मुद्दा भी उन्होंने प्रमुखता से उठाया है। विधायक आक्या शनिवार को शहर में स्थित ऋतुराज वाटिका में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने जिले में जनप्रतिनिधियों के बेटों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि धार्मिक जमीनों को भी नहीं छोड़ा। लक्ष्मीनाथ मंदिर की जमीन हो, कब्रिस्तान की जमीन हो, वाटिकाओं की जमीन हो, मस्जिदों की जमीन या फिर किले पर महादेव मंदिर के दीवार की जमीन हो, सभी को बेचने के लिए जनप्रतिनिधियों के बेटों ने एग्रीमेंट किया है। इनकी कॉपी मेरे पास है। उन्होंने अपने दोस्तों के नाम पर एग्रीमेंट किया है और वापस दूसरा एग्रीमेंट भी हुआ है, उसकी कॉपी भी मेरे पास है और मैं खुले में पेश करूंगा। उन्होंने कहा कि जिले में और विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, वह मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यूआईटी में भले ही अभी एक-दो कर्मचारियों को स्थाई लगा दिया गया। लेकिन वहां के कमिश्नर, एईएन और जेईएन के अलावा सभी अधिकारी रिटायर होने के बाद भी पांच सालों तक अस्थाई काम करते रहे। वहां के अस्थाई अधिकारी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के दलाल के रूप में काम कर रहे थे। वहां पर मनमोहन की हिम्मत नहीं है कि वह अपनी मर्जी से लगे और काम करें। वह जनप्रतिनिधियों के इशारों पर ही काम कर रहा था। सभी दलालों ने पांच साल तक लाखों रुपए कमाए और शाम को बैठ कर जनप्रतिनिधियों के साथ बंटवाड़ा करते थे। हमारे पास सबूत है कि कहां-कहां किस-किस से पैसा लिया गया। आगे आने वाले चुनाव में हम उनके काले कारनामों को सामने रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उन सब के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। भाजपा पार्टी के जब भी सरकार बनेगी, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है, वे जेल के सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी चेताते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है, वह अपनी फाइलें सुधार ले नहीं तो आगे आने वाले दिनों में उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट, नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, सीकेएसबी चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, धनेत सरपंच रणजीत सिंह भाटी, जिला कोषाध्यक्ष शेलेंद्र झंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, महामंत्री अनिल ईनाणी आदि मौजूद रहे।
हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर
ऋतुराज वाटिका में हुई पत्रकार वार्ता को चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या ने संबोधित करते हुवे कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के चलाया गया है। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मंडल में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आगामी एक अगस्त को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को लेकर लेकर तैयारियां की जा रही है। इस महापड़ाव में चित्तौड़गढ़ से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट ने कहा कि महा पड़ाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। सभी मंडलों से सैंकड़ों कार्यकर्ता चित्तौड़गढ़ जिले से भाग लेंगे। इस दौरान अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन सिंह ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
नगर परिषद में भी लूट का आरोप
विधायक आक्या ने कहा कि नगर परिषद में भी जिस तरह के भ्रष्टाचार हुए हैं, उससे कोई भी अनजान नहीं है। नगर परिषद ने पांच-पांच हजार रुपए तक के पौधे लगा दिए। नालियों की सफाई व्यवस्था हो, शहर की सफाई व्यवस्था हो या रोड़ की व्यवस्था हो, सब चकनाचूर है। उन लोगों ने सोचा होगा कि जितना लूट सके लूट लो, यह समय वापस नहीं आएगा। मैं कहना चाहूंगा कि सच में यह समय वापस नहीं आएगा, क्योंकि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद वह 25 से 30 साल तक नहीं हटेगी।
कांग्रेस साबित नहीं कर पाई आरोप
उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप कांग्रेसज ने भाजपा पर लगा रही है वो निराधार है। उनकी ही तो सरकार है फिर वह साबित क्यों नहीं कर रहे। सभी पर केस करें और उसे साबित भी करें। सरकार की हठधर्मिता की वजह से हमारे नगर परिषद के सभापति को हटाया गया लेकिन आज तक वह जांच में साबित नहीं कर पाए कि वह गलत है। हमारे जितने भी कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया उन सबको बराबर कर दिया जाएगा।
सदन में राजेंद्र गुढ़ा को धारीवाल ने मेरे
सामने लाते मारी, मैं गवाही देने को तैयार
विधायक आक्या ने इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा में मेरी आंखों के सामने कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को के साथ मारपीट की गई मेरे। सामने कांग्रेस सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने राजेंद्र गुढ़ा के लाते मारी और दूसरे विधायकों ने भी मारपीट की है। मैं इसकी गवाही देने के लिए तैयार हूं। विधायक आक्या ने पत्रकार वार्ता के दौरान लाल डायरी दिखाते हुवे कहा कि में सामने था, राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में आग्रह की कि यह डायरी में टेबल कर दूं। मेरे सामने शांति धारीवाल ने उनके लाते मारी। अमीन कागज़ी ने उनके साथ मारपीट की। कांग्रेस सरकार के बहुत से मंत्रियों ने मारपीट की। बहुत सारे विधायकों ने मारपीट की। हम लोगों ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में हमें उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उन लोगों ने एक नहीं सुनी। जिस प्रकार उनके मंत्री की पिटाई की और उन्हें बाहर निकाला गया। गार्डों ने भी उनके साथ मारपीट की। विधायक आक्या ने कहा कि मैं सोच सकता हूं कि राजेंद्र गुढ़ा मजबूत आदमी थे। कोई कमजोर आदमी होता तो कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों पर धारा 307 लगती। यह सारी परिस्थितियां मेरे सामने हुई इसमें कहीं पर भी गवाही देने की जरूरत हो तो मैं गवाही देने को तैयार हूं।