7014
views
views
सीधा सवाल। राशमी । बुधवार प्रातः ऊंचा गाँव के बाहर बनास नदी की पुलिया पार करने के दौरान बहाव में वृद्ध दंपति बह गए। युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए बनास नदी से दंपति को बाहर निकाला। दंपत्ति को 108 से पहुना अस्पताल ले जाया गया। जहां से वृद्ध को भीलवाड़ा रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार ऊंचा निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक 80 वर्षीय माधवलाल कुम्हार अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ दवाइयां लेने निकटवर्ती पहुना के लिए निकले। इस दौरान वे एक दूसरे का हाथ पकड़कर गांव के बाहर बनास नदी एनीकट कम काजवे को पार कर रहे थे। लेकिन काजवे में हो रहे खड्डो से असंतुलित होकर बहाव में बह गए। दंपत्ति करीब 15 फीट ऊंचाई से नदी में गिरने के साथ ही करीब 200 मीटर तक बह गए। जंहा वृद्धा चट्टान के सहारे रुक गई वही वृद्ध पानी से बाहर निकलने के लिए हाथ पैर मार रहा था। घटना के दौरान पुल पर करीब 1 फीट पानी बह रहा था। नदी पर नहा रहे माधवलाल श्रोत्रीय ने घटना की सूचना वहां पहुंचे सत्तार खान को दी। इस पर सत्तार खान दौड़ता हुआ गांव में पहुंचा। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।युवा रामेश्वर जाट, हस्तीमल तेली, भँवर गाडरी,दम्पति का पौत्र अभिषेक प्रजापत, दिनेश बैरवा आदि हिम्मत दिखाते हुए नदी में कूद पड़े तथा दंपति को बाहर निकाला। दंपति की हालत को देखते हुए उन्हें 108 से पहुंना चिकित्सालय ले जाया गया। जहां वृद्ध की हालत ठीक नहीं होने से उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बनास नदी में ब्रिज बनाए जाने की मांग की है।