views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में गुरुवार दोपहर एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसमें एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। टायर के पास लगी आग बुझाने के बाद इसी बस से बच्चों को घर छोड़ दिया गया। गनीमत रहा कि आग नहीं फैली वरना बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी में सामने आया कि शहर में स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। जिस समय स्कूल बस में आग लगी। आग लगने की यह घटना पीजी कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड के सामने मिष्ठान भंडार के लगी थी। आग लगने के दौरान बस में स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे। आग लगने का कारण बस की वायरिंग में शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि आग टायर के पास वायरिंग में लगी थी। बाद में चालक और खलासी को पता चला तो बस को रोका। बच्चों को नीचे उतारा। आग बुझाने के बाद बच्चों को इसी बस में बिठा कर आगे ले गए। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या स्कूल प्रशासन अपनी बसों के रख रखाव को लेकर कितना सजग है और या फिर ऐसी लापरवाहियों से क्या स्कूल बस सवार बच्चों की जान को कितना खतरा है।