views
तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादडी थाना पुलिस ने
दो किलों 700 ग्राम अफीम पकड़ी है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया है। तस्कर स्विफ्ट कार में टायर के मडगार्ड के उपर स्कीम बनाकर तस्करी कर रहे थे। एसपी अमित कुमार ने बताया कि छोटीसादड़ी सीआई दीपक कुमार बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 2.700 किलोग्राम अफीम जब्त कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि 3 अगस्त को मुखबीर की सुचना पर पुलिस ने गोमाना से प्रतापगढ की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार आरजे 30 सीए 5140 को रुकवा कर चैक किया गया तो कार के खलासी साईड में पीछे वाले टायर के मडगार्ड के ऊपर स्कीम बनाकर एक प्लास्टिक की थैली में रखी 2.700 किलो ग्राम अफीम जब्त कर आरोपी बंदुलाल पुत्र उदयलाल लबाना निवासी मानपुरा व घनश्याम पुत्र गोर्वधनलाल सुथार निवासी बगवास जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जन्तशुदा अफीम के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
शातिर तस्कर है बंदुलाल
एसपी ने बताया कि आरोपी बंदुलाल काफी शातिर तस्कर है,जो अपने साथी घनश्याम जिसका पुर्व एक्सीडेंट हो गया था जिसको भीलवाडा के लिये ले जाने के बहाने तस्करी करता है। घनश्याम हमेशा अपने साथ वॉकर रखता है जिससे पुलिस को शंका न हो।
यह थी पुलिस टीम
पुलिस की इस कार्यवाही में सीआई दीपक कुमार बंजारा के नेतृत्व में एसआई गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह,कांस्टेबल महेंद्र राम, देवेद्र सिंह, कमल, मानसिंह, शम्भुसिंह, हनुमान टीम में शामिल थे।