21042
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक आदेश जारी कर के मंगलवार पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके खिलाफ गोपनीय एक शिकायत मिली थी, जिसकी जांच करवाई गई थी। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें मंगलवार थाने से हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मंगलवाड थाने पर तैनात जाप्ते के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत की जांच करवाई गई थी। प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। इस पर मंगलवाड़ थाने के हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल थानसिंह, देवेंद्र कुमार व कस्बा चौकी मंगलवाड पर तैनात सिपाही संदीप को लाइन हाजिर किया है।